प्रखंड की बेको पश्चिमी पंचायत में भाकपा माले की लोकल कमेटी का सम्मेलन बुधवार को हुआ. पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद रहे. सम्मेलन पर्यवेक्षक भुनेश्वर महतो की देखरेख में हुआ. शुरुआत में शहीद महेंद्र सिंह, शहीद लालधन महतो समेत अन्य साथियों की याद में दो मिनट का मौन रखा गया. नेताओं व कार्यकर्ताओं ने उनके अधूरे कार्यों को पूरा करने के संकल्प लेकर शहीद बेदी में पुष्प अर्पित किया. विदाई कमेटी की रिपोर्ट पर बहस में 16 लोगों ने भाग लिया. सम्मेलन ने 13 सदस्यीय लोकल कमेटी का चुनाव किया गयी. सर्वसम्मति से पूर्व जिप सदस्य गजेंद्र महतो को सचिव चुने गये. पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि भाकपा माले हमेशा गरीब गुरबों और किसान-मजदूरों की जन दावेदारी को बढ़ाती रही है. निर्वाचित नयी लोकल कमेटी आम जनता को अधिकारों के प्रति जागरूक व संघर्ष करने तथा सभी गांव-टोले में पार्टी शाखाओं को पुनर्गठित करने की दिशा में दृढ़संकल्पित होगी. पार्टी को मजबूत करने के आह्वान के साथ लोकल कमेटी का सम्मेलन संपन्न हुआ. सम्मेलन में प्रखंड सचिव परमेश्वर महतो, पूरन कुमार महतो, कुमोद यादव, खेमलाल महतो, राजकुमार महतो, भगिया देवी, कामेश्वर कुमार, हीरालाल घासी, भगीरथ महतो, इजरायल अंसारी, मकसूद आलम, यशोदा देवी, जियाउल अंसारी, पंसस हेमिया देवी, भीम पंडित, संगीता देवी, काजल देवी, जगरनाथ महतो, भोला महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

