घटना 31 मई की रात्रि पाली की है. सीपी साइडिंग यूनिट में ड्यूटी पर तैनात जवान मो शम्सुल और सुनील कुमार पर कोयला चोरी में शामिल गिरोह के सदस्यों ने अचानक हमला कर दिया. इस दौरान थाना का गश्ती दल और सीसीएल की गश्ती टीम मौके पर पहुंच गयी, जिससे मौके से अधिकांश लोग भाग निकले. हालांकि दो आरोपियों को जवानों ने पकड़कर थाना के गश्ती दल को सौंप दिया. जब पुलिस की गाड़ी इन आरोपी युवकों को ले जाने लगी, तभी ये गाड़ी से छलांग लगा कर अंधेरे का फायदा उठा भाग निकले. पीछा किये जाने पर वे कीचड़ में कूदकर बच निकलने में कामयाब रहे.
फरार युवकों ने दुबारा किया जवानों पर हमला
कुछ देर के बाद फरार आरोपी युवक दोबारा घटनास्थल पर लौटे और सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया. इस बार हुई मारपीट में दोनों जवानों को अंदरूनी चोटें आयीं. इतना ही नहीं, आरोपियों ने जवानों को जान से मारने की भी धमकी दी. घटना के बाद जवानों ने कुछ हमलावरों की पहचान की, जिनमें मो अरमान अंसारी, राजन दास, एक महिला, मो विक्की, मो बंटी अंसारी और मो बेलाल अंसारी शामिल हैं. सभी आरोपी गिरिडीह जिले के विभिन्न मुहल्लों के निवासी बताये जा रहे हैं.
प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है
सीपी साइडिंग यूनिट में कार्यरत सुरक्षा जवानों के साथ मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी चल रही है. शीघ्र ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जायेगा.श्याम किशोर महतो, मुफस्सिल थाना प्रभारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है