बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औरा पेट्रोल पंप के समीप हुई सड़क दुर्घटना में कार सवार दो लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार डुमरी से तेज रफ्तार में आ रही कार ने एक चलती ट्रक को पीछे से धक्का मार दिया. कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. इसके साथ ही कार में सवार दो लोग घायल हो गये. घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गयी. सूचना बगोदर पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को स्थानीय स्तर पर इलाज के लिए भेजवाया. वहीं दुर्घटनाग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है. घायलों की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

