भाजपा गिरिडीह मध्य भाग के वार्ड नंबर 12 सिरसिया में पूर्व मेयर भाजपा नेता सुनील पासवान ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व गुरुवार को मोहल्ले के घरों पर तिरंगा झंडा वितरण कर इसे घरों में लगामे का आग्रह किया. साथ ही 15 अगस्त की शाम झंडे को सलामी देकर उसका सम्मान करते हुए उतार कर अपने घर में रखमे की बात कही. श्री पासवान ने कहा कि देश की स्वतंत्रता में शहादत देने वालों को भुलना नहीं चाहिए. पहलगाम की घटना के बाद में जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दृढ़ इच्छा शक्ति के नेतृत्व में देश के जवानों ने इसका बदला पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन चलाकर लिया. इसके लिए देश के वीर जवानों की जमकर प्रशंसा हुई है. मौके पर सुरेश सिन्हा, अशोक राम, वासुदेव राम, दिलीप ठाकुर, दिनेश पासवान, जितेंद्र कुमार, प्रेम सिन्हा, रिंकू राम, महेंद्र राम, दीपक राम, मिंटू राम, अरविंद आनंद, शुभम पासवान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

