7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन भेजे गये जेल

Giridih News: धनवार पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन किया है. छापेमारी में छह बाइक को जब्त और तीन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. इसके अलावे दो मोबाइल भी जब्त किया गया.

एसपी ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. धनवार पुलिस ने सोमवार को बरजो में वाहन चेकिंग लगाकर नीले रंग की बाइक (जेएच02जे-7878: को धर दबोचा. पूछताछ में चालक ने अपना नाम मनौवर अंसारी (30) पिता इस्राइल अंसारी, धनवार थाना क्षेत्र के हरखी का रहने वाला बताया. मांगे जाने पर उसने कोई कागजात नहीं दिखाया.

सर्विस सेंटर में होता था बाइकों का मोडिफिकेशन

सख्ती से पूछताछ में मनौवर ने बताया कि हिंदुस्तान बाइक सर्विस सेंटर में काम भी करता था. इसी दौरान उसकी भेंट लकठाही निवासी अब्दुल सत्तार अंसारी पिता नयूम अंसारी से हुई. उसने लालच दिया कि अमर चौधरी बिहार से चोरी की बाइक लाकर देता है. गैरेज में मोडिफाइड कर बेचने में काफी फायदा होगा. लालच में आकर अब्दुल सत्तार से मिलकर चोरी की ब्लू रंग की अपाची बाइक लेकर आया था. इसमें जाली नंबर प्लेट लगाकर बेचने की फिराक में था. वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा गया. उसकी निशानदेही पर उसके पास से इंजन नंबर पेंट की गयी दो और बाइक तथा दो मोबाइल बरामद हुए. अब्दुल सत्तार की निशानदेही पर लकठाही के आजाद अंसारी पिता अनवर अंसारी से एक बाइक (स्प्लेंडर) जब्त की गयी. पुलिस ने छह मोटर साइकिल सहित दो मोबाइल को जब्त कर मनौवर अंसारी, अब्दुल सत्तार तथा मो आजाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

छापेमारी दल में ये थे शामिल

छापेमारी दल में धनवार थाना प्रभारी सतेंद्र पाल, जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, घोड़थंबा थाना प्रभारी धमेंद्र अग्रवाल, नवल किशोर शर्मा, महती राम टुडू, अनिल उरांव शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel