साइकिल वितरण के पूर्व नियमित रूप से स्कूल आने, कक्षा आठ में उत्तीर्ण होने के बाद अनिवार्य रूप से कक्षा नवम में नामांकन करवाने तथा बाल विवाह नहीं करने को की शपथ पत्र लिया गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार ने कहा कि इस वर्ष बच्चों को पूर्व में ही साइकिल उपलब्ध करा दी गयी है. कुछ बच्चे साईकिल का लाभ लेकर पुनः विद्यालय नहीं आते हैं, तो कुछ अगली कक्षा की पढ़ाई नहीं करते. इसके शपथ लिया गया है. इसमें विद्यार्थियो, माता पिता व मुखिया के हस्ताक्षर हैं. मौके पर मुखिया पति उपेंद्र साव, समाजसेवी अजय सिंह, केदार विश्वकर्मा, विप्रस अध्यक्ष पवन राय, शिक्षक विजय शर्मा, शोभरन मंडल, क्रांति हांसदा, उमेश मंडल, सीमा दास, मो मुस्तकीम आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

