दुर्गा पूजा के मद्देनजर शनिवार को बीडीओ निसात अंजुम ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. इस क्रम में बीडीओ ने गांडेय, मंडरो समेत कई पूजा पंडालों का अवलोकन कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया. इस क्रम में उन्होंने पूजा पंडाल में लाइट, महिला व पुरुष के लिए अलग अलग निकासी द्वार एवं अन्य व्यवस्था की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिया. मौके पर पूजा समिति के पदाधिकारी, मुखिया, पंसस, वार्ड सदस्य के अलावा अभिषेक सिन्हा समेत कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

