गावां थाना क्षेत्र की नीमाडीह पंचायत के बगझंत गांव में बालू गिराने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये. इसमें दोनों पक्षों से मुनिया देवी, भागीरथ रविदास, चंद्र कुमार, संगीता कुमारी, लक्ष्मी देवी, रामू दास, दिनेश कुमार समेत आठ लोग घायल हो गये. भागीरथ रविदास का कहना है कि वह अपने घर बनाने के लिए ट्रैक्टर से बालू गिराने जा रहा था. तभी प्रभु दास और उनके परिवार वालों ने ऐसा करने से रोक दिया. बाद में जब हमलोग अपनी जमीन पर काम करा रहे थे, तो प्रभु के पक्ष के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर पहुंचे और पिटायी शुरू कर दी. इसमें वह और उसके परिवार के लोग घायल हो गये. घर में आये रिश्तेदार के साथ भी मारपीट की गयी.
जानिए… दूसरे पक्ष ने कहा कहा
वहीं, दूसरे पक्ष के प्रभु दास ने बताया कि उक्त लोग मामूली बात कर अक्सर झगड़ा करते रहते हैं. 20 मई को रात में मामूली बात पर लाठी-डंडे लेकर घर आ गये थे. उस दिन हमलोग चुप रहे. आज वे लोग बालू गिराने जा रहे थे. बालू गिराने से मना किया, तो मारपीट शुरू कर दी. थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने कहा कि आवेदन मिलने पर जांचकर उचित कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है