7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :गिरिडीह कॉलेज ने तीसरी बार जीता खिताब

Giridih News :गिरिडीह कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय विभावि इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट (पुरुष) का समापन बुधवार को हो गया. खिताबी मुकाबले में गिरिडीह कॉलेज ने अन्नदा कॉलेज हजारीबाग को पराजित कर लगातार तीसरी बार विजेता बनने का गौरव हासिल किया.

फाइनल मैच में गिरिडीह कॉलेज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी अन्नदा कॉलेज की टीम 19.1 ओवर में 96 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. गिरिडीह कॉलेज की ओर से आशीष नेहरा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके, जबकि रोशन कुमार ने दो विकेट लिये. साकेत केडिया और आदर्श ने एक-एक विकेट मिला. लक्ष्य का पीछा करने उतरी गिरिडीह कॉलेज की टीम ने 15.1 ओवर में चार विकेट खोकर 97 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया. टीम के लिए अश्विनी झा ने सर्वाधिक 45 रन बनाये. वहीं मोंटी ने 30 गेंदों पर 34 रन बनाकर जीत में अहम भूमिका निभाई. अन्नदा कॉलेज की ओर से राहुल रजक ने तीन विकेट लिए. गिरिडीह कॉलेज के साकेत केडिया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.

अतिथियों ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया

समापन समारोह के मुख्य अतिथि विभावि के कुलानुशासक डॉ मिथिलेश कुमार थे. वहीं, डीएसडब्ल्यू डॉ विकास कुमार व खेल निदेशक डॉ राखो हरि भी समारोह में शामिल हुए. अतिथियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और खेल भावना से आगे बढ़ने की प्रेरणा दी. गिरिडीह कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार व आयोजन सचिव ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया. लाइव कमेंट्री प्रो धर्मेंद्र कुमार वर्मा ने की. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में जयप्रकाश, प्रो. बीएस त्रिपाठी, डॉ बलभद्र सिंह, विश्राम घांसी, प्रो अरुणिमा, प्रो रजनी, अवधेश मिश्रा, शैलेंद्र, शैलेश चंद्र, पंकज प्रियदर्शी सहित सभी प्राध्यापकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों का योगदान रहा. आयोजकों ने बताया कि नौ से 17 जनवरी तक गिरिडीह कॉलेज में चयनित खिलाड़ियों को विशेष प्रशिक्षण दिया जायेगा, जो जोनल प्रतियोगिता में भाग लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel