मधुबन में जैनियों के सुप्रसिद्ध महातीर्थ सम्मेद शिखर की पावनधरा पर शुक्रवार भ्राद शुक्ल पक्ष षष्ठी पर सातवें तीर्थंकर देवाधिदेव 1008 श्री सुपार्श्वनाथ भगवान जी का गर्भ कल्याणक महोत्सव विधि-विधान के मनाया गया. गर्भ कल्याणक महोत्सव के साथ ही साथ दशलक्षण पर्व का उत्तम मार्दव धर्म भी मनाया गया. मौके पर पूजा, अर्चना और यथासंभव त्याग कर पुण्य अर्जित करने का संकल्प भी दिलवाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

