बगोदर प्रखंड के अलग-अलग स्थानों पर गणेश पूजा की व्यापक तैयारी की गयी है. 27 अगस्त से शुरू हो रहे गणपति महोत्सव को ले बगोदर महिला शिक्षण प्रशिक्षण मैदान में भव्य पंडाल और तोरण द्वार बनाये गये हैं. गणेश महोत्सव को ले बगोदर में पांच दिनों तक भव्य मेला भी लगेगा. यहां गणपति उत्सव तीन दशकों से मनाया जा रहा है. शुरुआत बगोदर के महिला ट्रेनिंग कॉलेज के मैदान में तिरपाल डाल कर विहिप ने की थी. बाद में बदलते समय के साथ स्थानीय युवक पूजा कर रहे हैं.
कई प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित
उत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी. इससे जुड़ी कमेटियों ने व्यापक तैयारी कर ली. इसके अलावे प्रखंड के अटका, बगोदर विधानसभा की नावाडीह समेत अन्य जगहों पर प्रतिमा स्थापित की जायेगी. इसे लेकर आकर्षक विद्युत साज-सज्जा और भव्य पंडाल पूजा का आकर्षण का केंद्र होगा. बगोदर शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान के मैदान में मीना बाजार, कई तरह के तारा माची, ब्रेक डांस, बच्चों के लिए मनोरंजन के लिए झूले, जादू और हर तरह के मनोरंजन का साधन होगा. इस दौरान जूनियर और सीनियर डांस प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम और भगवती जागरण भी आयोजित होगा. पूजा कमेटी के लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.आयोजन में जुटी है कमेटी
विदित हो कि श्री-श्री गणपति महोत्सव कमेटी भव्य प्रतिमा स्थापित कर पूजा अर्चना करती है. समिति के धीरज कुमार ने बताया कि 27 अगस्त से हरि कीर्तन के साथ गणेश उत्सव शुरू होगा. 28 को जूनियर डांस, 29 को सीनियर डांस, 30 को भव्य भक्ति जागरण और 31 को नगर भ्रमण के साथ ही विसर्जन किया जायेगा. कमेटी अध्यक्ष मनोज कुमार, सचिव दिलीप कुमार, कोषाध्यक्ष सिन्टू कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, उप कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, प्रभात सिंह, धीरज कुमार, राकेश कुमार, गणेश कुमार, टिंकू कुमार, संतोष कुमार, मिकु कुमार, बीरू कुमार, सीटू कुमार जुटे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

