पुलिस अधीक्षक गिरिडीह के निर्देशानुसार दुर्गा पूजा को लेकर शनिवार को गांडेय में पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान थाना अंतर्गत पूजा पंडालों का भ्रमण कर निरीक्षण किया. उपस्थित पूजा समिति के लोगों एवं स्थानीय लोगों से शांतिपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील पुलिस पदाधिकारियों ने की. इस दौरान गांडेय में बीडीओ निसात अंजुम, प्रमुख राजकुमार पाठक, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह आदि ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. मौके पर पूजा समिति के सदस्य एवं थाना के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे. इधर ताराटांड़ थाना अंतर्गत सभी दुर्गा पूजा पंडालों का अंचल निरीक्षक सह डीएसपी मो.कमाल खान, थाना प्रभारी सुशांत कुमार चिरंजीवी एवं अहिल्यापुर क्षेत्र में थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी के नेतृत्व में विधि व्यवस्था का जायजा लेते हुए फ्लैग मार्च किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

