बगोदर थाना क्षेत्र के कोल्हा गोल्गो में बद्री सिंह के घर में फ्रिज ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि घर में सभी सदस्य डर से घर छोड़कर बाहर निकल गये. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बद्री सिंह का परिवार खाना खाने के बाद सोने के लिए जा रहे थे. तभी घर में अचानक शॉर्ट सर्किट की हुई और घर का फ्रिज ब्लास्ट कर गया. इससे घर के सदस्यों में अफरातफरी मच गयी. ब्लास्ट की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गया. धुआं से घर भर गया. फ्रिज दो भागों में बंग हो गया है. वहीं कमरे की छत में भी दरार हो गयी. राहत की बात यह रही कि घर के सदस्यों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है