सहायक विद्युत अभियंता रामसुंदर राम के नेतृत्व में देवरी थाना क्षेत्र के गांवों में बिजली चोरी की रोकथाम को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान चार लोग एलटी लाइन में टोंका लगाकर विद्युत की चोरी करते हुए पकड़े गये. इनके खिलाफ देवरी थाना में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. इसमें गिद्धाटांड़ गांव के गिरिधारी साव, कोसोगोंदोदिघी गांव के जयदेव पांडेय, रंजीत कुमार साव व महेशियादिघी गांव के मुरारी दुबे को आरोपित किया गया है. एई की शिकायत पर देवरी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. देवरी के प्रभारी थानेदार रिशु सिन्हा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

