मुख्य अतिथि जैन श्वेतांबर सोसाइटी के अध्यक्ष कमल सिंह रामपुरिया थे. कार्यक्रम का संचालन कर रहे सोसाइटी के प्रबंधक संजीव कुमार पांडेय ने बताया कि स्कूल के में बनाये जा रहे खेलकूद भवन व मैदान में बच्चों की खेलकूद की सुविधा मिलेगी. फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कैरमबोर्ड, टेबल टेनिस, कबड्डी आदि के लिए मैदान व स्थल का चयन किया जायेगा, ताकि बच्चों का शारीरिक विकास हो सके.
बच्चों को मिलेगा प्रशिक्षण
श्री पांडेय ने बताया कि स्कूल में खेलकूद व शारीरिक प्रशिक्षण दिया जाता था, लेकिन यह ठीक से नहीं पा रहा था. मैदान व भवन का शिलान्यास किये जाने से बच्चों में उत्साह है. मौके पर कोलकाता पंचायती मंदिर के प्रतिनिधि सुशील कुमार राय व अंकित चौरडिया के अलावा सोसाइटी के महाप्रबंधक दीपक बेगानी, सहप्रबंधक शैलेंद्र सिंह विक्की, गिरधारी सिंह, नीलकंठ महतो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

