Giridih News: जिला कांग्रेस कार्यालय में बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने किया. इस मौके पर नेताओं व कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. इसके साथ ही उनके बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया. जिलाध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि राजीव गांधी देश में संचार क्रांति के जनक हैं. देश के सभी हाथों में कंप्यूटर मोबाइल उनकी ही देन है. 18 वर्ष की आयु में मतदान देने का अधिकार उनकी ही देन है. राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा. इसके बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने वृद्धा आश्रम पहुंचकर फल का वितरण किया. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष सतीश केडिया, प्रदेश सचिव अजय सिन्हा, मदनलाल विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, योगेश्वर महथा, लड्डू खान, दिनेश विश्वकर्मा, पंकज सागर, सोहेल इराकी, पुरुषोत्तम चौधरी, गुलाम मुस्तफा, सलाकात अंसारी, सरफराज, बेलाल हुसैनी, सुजीत मंडल, राजीव रंजन, गोल्डी सहित कई कांग्रेसी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

