कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस प्रखंड कमिटी द्वारा शुक्रवार को जामतारा पंचायत भवन में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की जयंती मनायी गयी. उपस्थित कार्यकर्ताओं ने मनमोहन सिंह के चित्र पर पुष्प माला अर्पण कर उन्हें नमन किया. वहीं वक्ताओं ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री आर्थिक स्वराज दिलानेवाले रहे, जिन्होंने रोजगार गारंटी मनरेगा, खाद्य सुरक्षा बिल, आरटीआई अधिकार, शिक्षा का अधिकार, किसानों को 70 हजार करोड़ ऋण माफी की थी. इस दौरान युवा कांग्रेस के जिला महासचिव गुड्डू मल्लिक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल, उपाध्यक्ष भुवनेश्वर दास, मुकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष खुर्शीद अंसारी, अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के प्रखंड अध्यक्ष छोटू शर्मा, सचिव संदीप महतो, कांग्रेस महासचिव फुलमणि देवी, महेन्द्र साव, आशीष जायसवाल, मिराजअंसारी आदि उपस्थित थे.संवाददाता-शशि जायसवाल.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

