गावां बाजार स्थित पुराने डाकघर के पास एक विशाल अजगर दिखने से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों ने अजगर को सड़क पार करते देखा, तो इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पर वनपाल राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में विभाग की टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों के सहयोग से टीम ने अजगर को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया और धनेता के घने जंगलों में छोड़ दिया गया. वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने लोगों से अपील की कोई भी वनजीव के दिखे, तो घबरायें नहीं, बल्कि तत्काल वन विभाग को सूचित करें. उन्होंने कहा कि वनजीव हमारे पर्यावरण के अहम हिस्सा हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाना कानूनन अपराध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है