गावां वन विभाग की टीम ने अवैध माइका उत्खनन के खिलाफ गुरुवार को छापेमारी अभियान चलाया. यह अभियान वरीय अधिकारियों के निर्देश पर वन क्षेत्र के नीमाडीह और हरलाघाटी में चलाया गया. जहां इन दोनों स्थानों पर संचालित खदान से एक टन माइका, दो पीस धामा, एक पीस तराजू, दो पीस हथौड़ी और कुदाल सहित कई खनन उपकरण को जब्त किया है. वनपाल राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि अवैध उत्खनन किये जाने की लगातार मिल रही सूचना के बाद छापेमारी की गयी है. खदान संचालक को चिह्नित कर मामला दर्ज किया जायेगा. अभियान में वनरक्षी जिलाजित कुमार, हीरालाल, सुरेश महतो, सुधीर बेसरा आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

