मकान को ढाहते का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में महिला बार-बार दीवार ना तोड़ने की गुहार लगा रही है, लेकिन वनरक्षियों ने दीवार को ढहा दिया. आवेदन में महिला तारा कुमारी पांडेय ने कहा है कि अबुआ आवास योजना के तहत स्वीकृत आवास की प्रथम किस्त मिली है. पक्का मकान खाता संख्या, 136 प्लाट नंबर 599, 2.75 डिसमिल पर बनाया जा रहा था. तारा कुमारी ने कहा कि जमीन मेरी दादी सास से भूदान पर्चा द्वारा हासिल किया है, वन विभाग के द्वारा बिना नोटिस दिये ही दो वनरक्षियों ने दबंगई दिखाते हुए दीवार को ढहा दिया. महिला ने आवेदन में वनरक्षी आनंद प्रजापति और वनरक्षी सरफराज पर निर्माणाधीन घर के दीवार को गिराये जाने का आरोप लगाया है.
जमीन मापी के बाद कार्रवाई करने की गुहार लगाती रही महिला, वनरक्षियों ने एक ना सुनी
भुक्तभोगी महिला जमीन मापी कर कार्रवाई करने की गुहार लगाती रही. लेकिन दोनों वनरक्षी ने बिना कुछ सुने उसके घर की दीवार को ढहा दिया. मामले में वन विभाग के प्रभारी फॉरेस्टर डीलो रविदास ने बताया कि वन भूमि की जमीन पर घर बनाया जा रहा था. इसे लेकर यह कार्रवाई की गयी है. बताया कि पूर्व में मौखिक सूचना दी गयी थी. लेकिन इसके बाद भी वन विभाग की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था. थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि इस मामले में आवेदन मिला है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है