10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :फुटपाथ दुकानदारों को नहीं मिल रही सुविधा

Giridih News :फुटपाथ दुकानदार विक्रेता संघ गिरिडीह की बैठक मंगलवार अंटा बंगला मैदान में हुई. अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता सह कांग्रेस नेता पंकज कुमार सागर ने की. संघ के तीन साल पांच महीने हो जाने पर एक कार्यशाला का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.

संघ के अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा टार्जन ने बताया कि सालभर से एक भी बैठक नहीं हुई. इसलिए आज बैठक की गयी है. वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा वर्ष 2014 में बनाये गये एक्ट का प्रति अब तक फुटपाथ दुकानदारों को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. इसके कारण दुकानदारों को कोई भी सुविधा उन्हें नहीं मिल रही है. एक्ट के अनुसार टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन करना नगर निगम का काम है, जबकि निगम के रवैये को देखते हुए यह महसूस हो रहा है कि हम लोगों के इस कानून को ताक पर रखकर उनकी अनदेखी कर रही है. कहा गया कि पिछले सात सालों से ना तो टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव कराया गया है और ना ही सरकार द्वारा बनाये गये प्रावधानों के मुताबिक बैठक भत्ता मुहैया कराया गया है.

नहीं मिली प्रशिक्षण की राशि

प्रशिक्षण लिए वेंडर्स को अब तक राशि नहीं दी गयी है. संघ के सचिव मो अफगान बबलू ने कहा कि आज संगठन की कमजोरी की वजह से हम लोगों को यह सुविधा नहीं मिल पा रही है. संगठन को मजबूत करने को लेकर दिसंबर माह में बैठक की जायेगी. बैठक में सभी का आना अनिवार्य किया गया है. कोषाध्यक्ष मो इकबाल ने कहा कि शहर के दो स्थानों पर जो वेंडिंग जोन बनाये गये हैं, वह अति संवेदनशील इलाका पड़ता है. वहां दुकानदारी करना हम सबसे संभव नहीं है. इलाका सुनसान है. हम लोग भी चाहते हैं कि शहर की सुंदरता बढ़े और बनी रहे, जिससे शहरवासियों को खरीददारी करने में आनंद आये. पंकज कुमार सागर ने कहा कि हमलोग नगर आयुक्त और उपायुक्त से मिलकर अपनी बातों को रखेंगे. मांग की जायेगी कि जल्द ही टाउन वेंडिंग कमेटी का चुनाव हो और उनका अधिकार उन्हें मिले. बैठक में संघ के सदस्य एतराम उर्फ सितारा, रंजीत खटीक, मो अफसर, मो अफगान, सुनील साहू, मो नसीम, दीपक साव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel