छह रिक्त स्थानों के लिए पूरे राज्य से पहुंचे सौ खिलाड़ी पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य विभाग के अंतर्गत खेलकूद व युवा कार्य निदेशालय द्वारा संचालित गिरिडीह स्टेडियम में आवासीय बालक फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र के छह रिक्त स्थानों के लिए गुरुवार को ट्रायल हुआ. जिला खेल कार्यालय के इस आयोजन में राज्य भर से लगभग 100 फुटबॉल खिलाड़ियों ने भाग लिया. ट्रायल के दौरान सभी खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता और फुटबॉल से संबंधित विशेष कौशलों की गहन जांच की गयी. बताया गया कि चयन प्रक्रिया के तहत खिलाड़ियों की शारीरिक दक्षता का मूल्यांकन, लंबाई और वजन मापन, वर्टिकल जंप, 30 मीटर फ्लाइंग स्टार्ट, मेडिसिन बॉल थ्रो, शटल रन, 800 मीटर दौड़ आदि में खिलाड़ियों ने भाग लिया. जिला खेल पदाधिकारी अर्जुन बारला ने कहा कि आवासीय फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र उभरते हुए खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, आधुनिक सुविधाएं और विशेषज्ञ कोचिंग प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. यह पहल राज्य के फुटबॉल खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने के लिए एक सशक्त मंच प्रदान करेगा. चयन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए 10 शारीरिक शिक्षकों व छह कोचों के साथ जिला खेल समन्वयक सक्रिय रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

