दुर्गापूजा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर शनिवार को डुमरी अनुमंडल पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. मार्च अनुमंडल परिसर से शुरू होकर डुमरी व निमियाघाट थाना क्षेत्र के पूजा पंडाल का भ्रमण करते हुए मुख्य मार्गों से गुजरा. इसका नेतृत्व एसडीपीओ सुमित कुमार कर रहे थे. एसडीपीओ ने बताया कि पूजा समिति को अधिक से अधिक वॉलंटियर तैनात करना चाहिये, ताकि आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न हो सके. सभी श्रद्धालु पूजा उत्साहपूर्वक मनायें. कानून को हाथ में लेने की किसी को भी अनुमति नहीं दी जायेगी.
असामाजिक तत्वों पर होगी कार्रवाई
यदि कोई व्यक्ति पूजा के दौरान खलल डालने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. बताया कि पूजा के दौरान सभी प्रमुख स्थलों पर मजिस्ट्रेट तैनात किये जायेंगे. सरकार और न्यायालय के दिशा-निर्देशों का पालन करना सभी के लिए अनिवार्य होगा. मार्च में डुमरी के सीओ शशि भूषण वर्मा, इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद, डुमरी व निमियाघाटन थाना प्रभारी प्रणीत पटेल व सुमन कुमार सहित जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

