गाजे बाजे के साथ गांव में निकाली गयी झांकी श्रीश्री 1008 हनुमान प्राण प्रतिष्ठा सह श्रीराम चरित मानस परायण महायज्ञ को लेकर सदर प्रखंड अंतर्गत अकदोनीकला गांव स्थित हनुमान मंदिर में गुरुवार को ध्वजारोहण किया गया. ध्वजारोहण को लेकर मंदिर परिसर से गाजे बाजे के साथ भव्य झांकी भी निकाली गयी. झांकी ने पूरे गांव का भ्रमण किया. इसमें कई भक्तगण शामिल हुए. ध्वजारोहण के बाद पूरे गांव का माहौल भक्तिमय हो गया है. प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर बताया गया कि यज्ञ के आयोजन के दौरान पूरे गांव में मांस मदिरा पर पूरी सख्ती के साथ प्रतिबंध रहेगा. आयोजक समिति के मुरली गोप ने बताया कि अकदोनी हनुमान मंदिर का जीर्णोद्धार हो रहा है. इसे लेकर 18 से 22 अप्रैल तक पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन कर हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. इधर मंदिर का जीर्णोद्धार का कार्य प्रगति पर है. झांकी में नरेश यादव, रंजन यादव, जीवलाल गोप, शिव यादव, राकेश यादव, जनार्दन यादव, श्याम यादव, देवचंद मरीक, भुनेश्वर गोप, बासदेव गोव, नेमीनारायण यादव, रंजीत यादव आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है