अनुसार गावां निवासी मो रियाज अपने बाइक से मो रियान व शगुफ्ता यास्मीन को लेकर मंझने पंचायत भवन जा रहे थे. इसी बीच दूसरी और से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी जिससे सड़क पर गिर कर चोटिल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से गावां सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां डॉ नवीन कुमार ने प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया.
सीओ ने घायल को सीएचसी
भेजा
वहीं एक अन्य घटना में मो रहीम फॉर्म जमा कर के अपने घर जा रहे थे. जाने के क्रम में पैदल चल रहे गोबरदहा निवासी विजय मरांडी को अपनी चपेट में ले लिया जिससे बाइक असन्तुलित होकर गिर गई जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. शिविर से लौट रहे अंचलाधिकारी अविनाश रंजन ने दोनों को सड़क पर पड़ा देखकर सीएचसी भेजा. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

