स्थानीय निवासी पवन कुमार के घर बरात जुलूस में बैंड-बाजे और आतिशबाजी करते हुए जा रही थी. आतिशबाजी के दौरान चिंगारी सूखे पेड़ पर गिरी और देखते ही देखते आग लपटों निकलने लगी. बरात में शामिल लोग इधर-उधर भागने लगे. प्रशांत कुमार, प्रिंस कुमार तथा सन्नी कुमार समेत अन्य युवकों ने करीब एक घंटे तक कोशिश की, लेकिन आग पर पूरी तरह काबू में नहीं पाया जा सका. सूचना पर धनवार से दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग पर काबू पाये जाने के बाद बरात आगे बढ़ी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

