जानकारी के अनुसार बगोदर के पुराने जीटी रोड पर फुटपाथ दुकान हैं. जिनमें बगोदर चौराहे से लेकर थाना तक फल व सब्जी की दुकानें हैं. बगोदर चौक के पास दो दुकानों में शनिवार की अहले सुबह साढ़े तीन बजे आग लग गयी. काफी हो हल्ला के बाद आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. लोगों के द्वारा बाल्टी में पानी भरकर बुझाने का प्रयास किया जाने लगा. लेकिन तब तक आग की लपटों ने दोनों दुकानों को पूरी तरह से चपेट में ले लिया. इससे दोनों जलकर राख हो गये. आगजनी की घटना की सूचना बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार यादव को मिलते ही वे घटनास्थल पर ही पहुंचे और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी. वही पुलिस के जवान और स्थानीय लोगों के सहयोग ड्राम में पानी भरकर बाल्टी की मदद से आग पर काबू पाने का असफल प्रयास किया जाने लगा. लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थीं कि दोनों दुकान जल गये. इधर दो घंटे बाद के राजधानवार से फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. इसमें आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया. लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो गयी थी.
टाउनहॉल की खिड़की भी जली
इधर आग लगने से दोनों दुकानों के अलावे बगल की एक दुकान को आंशिक क्षति पहुंची. इस आगजनी की घटना में स्व अर्जुन साव के पुत्र सुधांशु कुमार के कपड़े की दुकान और मिट्ठू कुमार साव की फल की दुकान में करीब पांच लाख रुपये का नुकसान हुआ है. इधर आगजनी की घटना में बगोदर के टाउन हॉल की खिड़की भी जल गयी है. बता दें कि पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह की पहल पर 11 लाख की लागत से टाउन हॉल का सौंदर्यीकरण और जीर्णोद्धार का कार्य किया गया था, लेकिन आगजनी की घटना ने टाउन हॉल की खुबसूरती बिगाड़कर रख दी है. बताते चलें कि विगत डेढ़ साल पूर्व भी फुटपाथ की दुकानों में आगजनी की घटना हुई थी, जिसमें करीब 20 दुकानों के जलने से 50 लाख की आर्थिक क्षति हुई थी. आग कैसे लगी. इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. घटना से दोनों दुकानदारों को हुई आर्थिक क्षति ने उनकी कमर आर्थिक रूप से तोड़ दी है. भुक्तभोगी मिट्ठू कुमार ने बताया कि आगजनी की घटना की जानकारी हमलोगों को सुबह हुई, जब हमलोग यहां पहुंचे, तब- तक पूरी दुकान जल चुकी थी. इस घटना से उनकी रोजी-रोटी पर संकट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

