गिरिडीह नगर थाना क्षेत्र के हुट्टी बाजार स्थित प्रशांत केसरी के किराना स्टोर में गुरुवार को अचानक आग लग गयी. इससे इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया. जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और अग्निशमन विभाग को सूचित किया. सूचना पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया. प्रशांत ने बताया कि दुकान के अंदर एक डीप फ्रीजर रखा हुआ है. इसकी वेल्डिंग की जा रही थी. इससे निकली चिंगारी के कारण दुकान में आग लग गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

