गावां थाना क्षेत्र के गड़गी निवासी जुलेखा खातून ने थाना में आवेदन देकर गोतिया पर जमीन विवाद को लेकर मारपीट का आरोप लगाया है. कहा है कि उसके पति तीन भाई हैं. मेरे सास के नाम से खतियानी जमीन है, जिसका बंटवारा नहीं हुआ है. इस कारण यह जमीन विवादित बनी हुई है. मेरा देवर मो यासीन उक्त जमीन पर बलपूर्वक नया मकान का निर्माण कर रहा है. निर्माण हो रहे मकान के पीछे मेरा मकान है. इससे आने जाने में परेशानी हो रही है. मामले को ले पंचायत भी हुई, लेकिन वे लोग पंच की बात मानने से इनकार कर रहे हैं.
इन्हें किया आरोपित
सोमवार को निर्माण कार्य मना करने पर मो यासीन, अब्दुल रशीद, मो नसीम, इंजमामुल हक, इनामुल हक, सरवर आलम, माजदा खातून, सबाना खातून, शहजादी खातून व मकसूद आलम आदि ने पत्थर, ईंट और रॉड से मेरे परिवार पर हमला कर दिया. मारपीट में मैं और मेरा बेटा आजाद आलम, मो आजाद समेत अन्य लोग गंभीर रूप घायल हो गये. उक्त सभी ने जान से मारने की धमकी दी है. किसी तरह अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया. मुझे और मेरे बेटे को रेफर कर दिया. पुलिस इंस्पेक्टर रोहित कुमार ने कहा कि आवेदन मिला है. मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

