घायलों ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है. दिये आवेदन में विकास वर्मा ने कहा है कि उसके मामा ने उसकी मां को घर बनाने के लिए जमीन दान में दी है. पिछले 50 वर्षों से वे उक्त दान में दी गयी जमीन पर मकान बनाकर रह रहे थे. मां की मृत्यु के बाद उसके मामा रामचरित महतो जमीन के एवज में पैसे की मांग करने लगे. बुधवार की सुबह रामचरित महतो अपने परिजनों के साथ उसके घर आ धमके और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. इस दौरान जान मारने की नीयत से उसके उपर जानलेवा हमला बोल दिया. बीच बचाव में जब उसकी पत्नी आरती देवी वहां पहुंची, तो उसपर भी हमला कर घायल कर दिया. कहा है कि आरती देवी के साथ गलत व्यवहार भी किया गया. इस दौरान चांदी की चेन व अन्य जेवरात की छिनतई कर ली गई. घायल अवस्था में उन्हें अधमरा कर सभी वहां से फरार हो गये. इधर आवेदन के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

