जिले के शहरी और मुफस्सिल क्षेत्रों में दुर्गापूजा के अवसर पर भव्य मेले का आयोजन किया गया है. शहर के शहरी क्षेत्र में अकैडमी मैदान और सिहोडीह के आमबागान में तथा मुफस्सिल क्षेत्र में बनियाडीह और पपरवाटांड़ में चारों तरफ रंग-बिरंगे मेले की छटा बिखरी हुई है. मेले में तरह-तरह के झूले, खाने-पीने के स्टॉल और बच्चों के लिए विशेष खेल सामग्री का इंतज़ाम किया गया है जिससे आने वाले लोग खुशी-खुशी मेले का आनंद उठा रहे हैं. शहर के अकैडमी मैदान में खुले खाने-पीने के स्टॉल लगाए गए हैं जहां चाट, गुपचुप और अन्य लोकप्रिय व्यंजन का स्वाद लेने के लिए लोग जुट रहे हैं. वहीं सिहोडीह के आमबागान में इस साल मेला विशेष रूप से आकर्षक बना है. यहां झूले तो हैं ही, साथ ही मौत का कुआं जैसी अनोखी आकर्षण ने दर्शकों को अपनी ओर खींचा हुआ है. बच्चों के लिए खाने-पीने की सामग्री, श्रृंगार और अन्य मनोरंजन के साधनों की व्यवस्था भी की गई है.
मुफस्सिल क्षेत्रों में भी मेला रंगीन
मुफस्सिल क्षेत्र के बनियाडीह में झूले और खाने-पीने के स्टॉल के साथ ही बच्चों और युवाओं के लिए विशेष मनोरंजन का प्रबंध किया गया है. वहीं पपरवाटांड़ में भी झूले, मिठाई और चाट के स्टॉल लगाए गए हैं, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं. मेले में भीड़ और सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस बल, वालंटियर्स, सीसीटीवी कैमरे और पार्किंग की पूरी व्यवस्था की गई है. आमबागान मेला समिति ने आने वाले लोगों के लिए पीने के पानी और शेडेड जगहों की भी विशेष व्यवस्था की है. पुलिस और आयोजकों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया है कि मेले में आए लोग सुरक्षित और आरामदायक वातावरण में पर्व का आनंद उठा सकें. मेले की झलक देखने के लिए सुबह से ही लोगों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बच्चे झूलों और खेल-खिलौनों में मशगूल हैं, युवाओं और वयस्कों का भी उत्साह देखने लायक है. सिहोडीह के आमबागान में खास आकर्षण के कारण लोग दूर-दूर से पहुंच रहे हैं और मेला पूरे शहर के लिए त्योहार का प्रतीक बन गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

