जमुआ प्रखंड में किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है. खेती-किसानी का मौसम चल रहा है, लेकिन किसानों को खाद निर्धारित दर पर नहीं मिल रहा है. यूरिया का सरकारी दर 266 रुपये प्रति बोरी तय होने के बाद भी किसानों को 350-400 रुपये प्रति बोरी खाद खरीदनी पड़ रही है.
मंत्री से आवश्यक पहल की मांग
प्रखंड के बीस सूत्री सदस्य सच्चिदानंद सिंह ने झारखंड सरकार के मंत्री आवश्यक पहल की मांग की है. कहा कि सरकार को अविलंब जांच कर कार्रवाई करनी चाहिये, ताकि किसानों को राहत मिल सके.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

