18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :भेलवाघाटी में नकली अंग्रेजी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन, तीन लोग गिरफ्तार

Giridih News :झारखंड-बिहार की सीमा पर भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में नकली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री का उद्भेदन गिरिडीह पुलिस ने शनिवार को किया. यहां पर तैयार शराब बिहार के कई इलाकों में खपायी जाती थी.

हालांकि यह मिनी फैक्ट्री कितने दिनों से संचालित थी, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि हाल के दिनों में यहां पर नकली शराब तैयार करने का काम शुरू किया गया था. छापेमारी में पुलिस ने तैयार शराब के अलावा शराब बनाने के उपकरण, खाली बोतल, ढक्कन, स्टिकर, रैपर व लोगो जब्त किया. शराब की पैकिंग में लगे तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें पिपराडीह का पूरा टुडू, बंगारो का प्रदीप मंडल व जमुनिया का सुलेन टुडू शामिल हैं.

एसपी को मिली थी सूचना

जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार को सूचना मिली थी कि पिपराडीह में नकली अंग्रेजी शराब तैयार कर चार पहिया वाहन से ले जाने की तैयारी की जा रही है. सूचना पर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया. टीम ने छापेमारी कर अंग्रेजी शराब की अलग-अलग कंपनियों की स्टीकर लगी शराब की बातलें, 1875 खाली बोतल, 40 लीटर तरल पदार्थ, एक बड़ा बंडल स्टिकर, 375 एमएल दो छोटा बंडल, 180 एमएल का छह बंडल, 375 एमएल का तीन छोटा बंडल, 375 एमएल का 18 बंडल स्टिकर, ढक्कन समेत काफी मात्रा में शराब मिली. टीम ने वाहन बीआर 06पीबी 1142 जब्त कर लिया. वाहन पर शराब की बोतलें लदी थीं.

पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

टीम में एसडीपीओ के अलावा भेलवाघाटी थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, भेलवाघाटी के एएसआइ धर्मेंद्र सिंह, बुद्धिनाथ मार्डी आदि शामिल थे. पुलिस ने पिपराडीह गांव के पूरा टुडू, स्टीफन मरांडी, हीरोडीह थाना क्षेत्र के बंगारो गांव के प्रदीप मंडल, मानिकबाद गांव के हेमलाल साहू, देवरी थाना के जमुनिया गांव के सुलेन टुडू के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. गिरफ्तार तीनों लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. आरोपितों ने पुलिस को बताया कि मानिकबाद के हेमलाल साहू व पिपराडीह के स्टीफन मरांडी के कहने पर वह पूरा टुडू के घर में खाली बोतल में शराब भरकर स्टीकर व ढक्कन लगाने का काम करते थे. एसडीपीओ ने बताया कि पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से तीन को जेल भेज दिया गया है, जबकि दो आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel