Giridih News: झारखंड कॉलेज डुमरी में मंगलवार को आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ आइक्यूएसी के तत्वावधान में फैकल्टी एक्सचेंज प्रोग्राम व स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सुजीत कुमार माथुर ने की, जबकि समन्वय की जिम्मेदारी आइक्यूएसी के कोऑर्डिनेटर प्रो राजेश प्रसाद ने निभायी. घाघरा साइंस कॉलेज बगोदर के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ सुबीर खवास ने झारखंड कॉलेज डुमरी के वनस्पति विज्ञान के छात्र-छात्राओं को विषय से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बतायीं. वहीं झारखंड कॉलेज के वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो मनोज कुमार तिवारी ने घाघरा साइंस कॉलेज के विद्यार्थियों को उपयोगी शैक्षणिक जानकारी दी. समापन सत्र में प्राचार्य डॉ माथुर व प्रो राजेश प्रसाद ने अतिथि संकाय डॉ सुबीर खवास को आभार स्वरूप स्मृति-चिह्न देकर सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

