21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: एफसीआई गोदाम की कुव्यवस्था केंद्रीय टीम ने जतायी नाराजगी

Giridih News: केंद्रीय टीम के सदस्यों ने बुधवार को बेंगाबाद के एफसीआई गोदाम का निरीक्षण किया. इस दौरान यहां की व्यवस्था के बारे में बारीकी से छानबीन की. गोदाम प्रबंधक से टीम के सदस्यों ने पूछताछ भी की. इस दौरान गोदाम में व्याप्त कुव्यवस्था को टीम के सदस्य भड़क गये और गोदाम प्रबंधक को कड़ी फटकार लगाते हुए शो-कॉज करने की बात कही. टीम के सदस्य संतोष कुमार मीणा ने बताया बेंगाबाद के एफसीआई गोदाम के निरीक्षण में काफी कमियां पायी गयी हैं. यहां साफ-सफाई से लेकर अनाज के रखरखाव के प्रति गोदाम प्रबंधक की लापरवाही साफ प्रतीत हो रही है. वर्षों से गोदाम की सफाई नहीं करायी गयी है.

गोदाम में जाली की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण कबूतर और चूहे काफी संख्या में हैं. कबूतर बोरे पर बैठकर अनाज चुगते पाये गये. कबूतर के बीट से खराब हो रहे अनाज को वितरण के लिए भेजा जाना लापरवाही है. बताया कि यहां पर लाइट का भी प्रबंध नहीं किया गया है. जैसे-तैसे गोदाम का संचालन किया जा रहा है. कहा कि सरकार गरीबों के लिए अनाज की व्यवस्था कर रही है, लेकिन सड़ा गला अनाज वितरण होने से गरीबों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ सकता है. उन्होने गोदाम प्रबंधक पवन वर्मा से इस संबंध में पूछताछ की. बताया कि यहां पर रात में सुरक्षा की भी कोई व्यवस्था नहीं है. जाली और स्प्रे की भी व्यवस्था नहीं होने के कारण कबूतर और चूहे अनाज की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहे हैं. गोदाम प्रबंधक ने ने दो दिनों के भीतर व्यवस्था को सुदृढ़ करने का भरोसा दिया. हालांकि, जांच में आये अधिकारी ने तत्काल शो-कॉज करने की बात कही. इधर, टीम के आने की भनक लगने के बाद गोदाम की व्यवस्था को दुरूस्त करने में कर्मी जुट गये. वजन मशीन से लेकर सीसीटीवी कैमरे की भी व्यवस्था की गयी.

अनाज उठाव के लिए नहीं पहुंचे डीलर

रविवार को भी अनाज का उठाव करने आनेवाले डीलरों में गुरुवार को यहां नहीं पहुंचे. इससे यहां की व्यवस्था का सहज अनुमान लगाया जा सकता है. जानकारों के मुताबिक यहां किसी भी डीलर को वजन कराकर अनाज नहीं दिया जाता है. इसके कारण डीलर प्रति कार्डधारी दो किलो अनाज की कटौती करते हैं. कार्डधारियों को हो रही समस्या पर अब तक किसी अधिकारी का ध्यान नहीं गया है. इधर, जांच टीम के आने के बाद जिस तरह से यहां व्यवस्था की गयी, उसके अनुपालन की मांग भी उठने लगी है. टीम में दीपक भारद्वाज सहित जिला स्तरीय कई अधिकारी भी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel