13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News: नक्सलियों की साजिश नाकाम, पारसनाथ जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

Giridih News: 300 मीटर वायर व 13 लीटर तरल विस्फोटक बरामद

Giridih News: गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने बुधवार को पारसनाथ पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों की बड़ी साजिश को विफल कर दिया. गुप्त सूचना के आधार पर चलाये गये विशेष छापामारी अभियान में सुरक्षा बलों ने जंगल में छुपाकर रखे गये भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्रियों को बरामद किया है. यह जानकारी बुधवार को एसपी कार्यालय में गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक एवं कमांडेंट 154 बटालियन सुनीलदत्त त्रिपाठी को गुप्त सूचना मिली थी कि नक्सलियों ने किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए पारसनाथ के जंगलों में विस्फोटक जमा कर रखा है. सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट के निर्देश पर द्वितीय कमान अधिकारी कुमार ओम प्रकाश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुरजीत कुमार और सहायक कमांडेंट सीएच तोम्बा सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया. इस अभियान में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एफ/154 बटालियन, खुखरा थाना पुलिस बल, बीडीडीएस टीम और डॉग स्क्वायड शामिल थे.

संयुक्त अभियान दल ने खुखरा थाना क्षेत्र से सटे पारसनाथ पहाड़ी के जोकाई नाला और चतरो कानाडीह इलाके में छापेमारी की. इस दौरान गड्ढे में छुपाकर रखे गये लगभग 300 मीटर वायर और 13 लीटर तरल विस्फोटक बरामद किया गया. बरामद रसायन का उपयोग विस्फोटक बनाने में किया जाता है. बरामद सामग्रियों को पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस का मानना है कि बरामद सामग्री का इस्तेमाल नक्सली किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए करने वाले थे.

गिरिडीह पुलिस पैनी नजर रखे हुए है : एसपी

एसपी डॉ विमल कुमार ने कहा कि सुरक्षा बलों की सजगता और संयुक्त प्रयास से नक्सलियों की एक बड़ी साजिश नाकाम हुई है. उन्होंने बताया कि पारसनाथ जंगल से बरामद विस्फोटक सामग्री बेहद खतरनाक है और इसका इस्तेमाल नक्सली किसी बड़े हादसे को अंजाम देने के लिए करने वाले थे. उन्होंने कहा हमारी प्राथमिकता जिले में शांति और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel