10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :संकल्प-एक बदलाव की शपथ के बच्चों का उत्कृष्ट प्रदर्शन

Giridih News :संकल्प-एक बदलाव की शपथ संस्था ने गिरिडीह जिले में चार निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है. इसमें सिरसिया, सिहोडीह शीतलपुर के रविदास टोला और बिरहोर हॉस्टल के बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है.

संकल्प-एक बदलाव की शपथ संस्था ने गिरिडीह जिले में चार निशुल्क कोचिंग सेंटर संचालित किया जा रहा है. इसमें सिरसिया, सिहोडीह शीतलपुर के रविदास टोला और बिरहोर हॉस्टल के बच्चों को निशुल्क पढ़ाया जाता है. संस्था के जिला कोर्डिनेटर सोमनाथ केशरी ने बताया कि इन सेंटरों में पढ़नेवाले उत्कृष्ट बच्चों का चयन कर विभिन्न प्राइवेट स्कूलों में उनका दाखिला कराया जाता है. इसी स्पॉन्सरशिप प्रोग्राम के तहत सिरसिया, सिहोडीह और शीतलपुर से चार बच्चों का चयन कर उनका नामांकन पंचवटी पब्लिक स्कूल और प्रकाश पुंज विद्यालय में करवाया गया था. इसमें शीतलपुर रविदास टोला निवासी सुरेश कुमार दास के पुत्र पवन कुमार ने पूरे विद्यालय में टॉप करते हुए 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. उसने गणित, हिंदी व इंग्लिश सभी विषयों में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किया. शीतलपुर निवासी नेपाली दास की पुत्री प्रभा कुमारी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. पिता की मौत के बाद भी कमजोर आर्थिक स्थिति के बावजूद गुड़िया देवी की पुत्री कुमकुम कुमारी ने 91.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया. सिरसिया सिहोडीह निवासी केदारनाथ पासवान की पुत्री अंजू कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 83.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. संकल्प के नेशनल प्रेसिडेंट शिवेंद्र श्रीवास्तव ने सभी उत्कृष्ट बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी. बताया कि स्पांसरशीप प्रोग्राम के तहत पढ़ाई में उत्कृष्ट बच्चों का चयन कर उन्हें प्राइवेट स्कूल में पढ़ाया जाता है. उनकी पूरी सालाना फीस के साथ साथ सभी ज़रूरतें पूरी की जाती हैं और पूरे साल उन्हें मॉनिटर किया जाता है, ताकि बच्चे भविष्य में कुछ अच्छा कर सकें. बच्चों को बधाई देनेवालों में डिस्ट्रिक्ट कोर्डिनेटर सोमनाथ केसरी, शिक्षिका काजल कुमारी, शिक्षिका दीपावली कुमारी, नैना कुमारी सहित ग्रामवासियों ने उन्हें बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel