झारखंडनाथ जमा दो उच्च विद्यालय तारा एवं उत्क्रमित जमा दो उच्च विद्यालय खिजरसोता में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2025 का परिणाम छात्र-छात्राओं का जबरदस्त एवं सराहनीय रहा. उच्च विद्यालय तारा में कुल 184 विद्यार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. इसमें 123 प्रथम श्रेणी, 41 द्वितीय श्रेणी वे 04 तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए. इसमें विद्यालय के शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही. विद्यालय के छात्र संतोष प्रसाद वर्मा ने 444 अंक, शिवम कुमार ने 433, समीर कुमार ने 429, सुरभि वर्मा ने 418, और मुस्कान भारती ने 417 अंक लाकर टॉप टेन में शामिल हुए. उच्च विद्यालय खिजरसोता में शामिल कुल 289 छात्रों में से 154 छात्र प्रथम श्रेणी, 119 छात्र द्वितीय श्रेणी एवं 10 छात्र तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने में सफल रहे. छात्रों ने यह सफलता बेहद कम संसाधनों व मात्र चार शिक्षकों के सहारे अर्जित की. विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार तुरी, सहायक शिक्षक अशोक कुमार, शैलेश कुमार व आशिक इलाही के उत्तरदायित्व का प्रतिफल यह परीक्षा परिणाम है. इस परीक्षा परिणाम से छात्र-छात्राओं व अभिभावकों में भी हर्ष है. इस विद्यालय के टॉप टेन छात्रों में सुभाष कुमार यादव ने 454 अंक, विवेक विश्वकर्मा ने 450 अंक, आंचल प्रिया ने 447 अंक, अमर कुमार दास ने 438 अंक, राखी कुमारी ने 432 अंक, खुशबू कुमारी ने 421 अंक, सोनू कुमारी ने 415 अंक प्राप्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है