समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा, उपायुक्त ने दिये कई निर्देश
समाहरणालय सभागार में डीसी रामनिवास यादव की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग की मासिक समीक्षात्मक बैठक बुधवार को हुई. समीक्षा के क्रम में सभी निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों में विद्युतीकरण कार्य करने, लाइट, बल्ब, पंखा, स्विच लगाने, पेयजल, शौचालय आदि समेत अन्य कार्यों को गति के साथ पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि जिन प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण अधूरा है या किसी समस्या के कारण लंबित है, उसे यथाशीघ्र भवन निर्माण विभाग से समन्वय स्थापित कर समस्या का निराकरण करें. इसके साथ ही सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं का जायजा लें और गुणवत्ता पूर्ण कार्यों को प्राथमिकता दें. तय समय पर निर्माण कार्य को पूरा कराएं. इसके अलावा डीसी ने पोषाहार वितरण, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, कन्यादान योजना, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, विद्युत व शौचालय समेत अन्य मूलभूत सुविधा, आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से गर्भवती महिलाओं/धातृ महिलाओं व नवजात बच्चों को दी जाने वाली पोषाहार की जानकारी ली. पोषाहार को सुनियोजित तरीके से वितरण करने का दिशा निर्देश दिया गया. कहा कि सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) यह सुनिश्चित करें, कि आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार की आपूर्ति रुके नहीं एवं सभी लाभुकों को समय पर पोषाहार मिले.पैकेजिंग कर पोषाहार का वितरण करें सुनिश्चित
डीसी ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिका को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सुनियोजित तरीके से पोषाहार सामग्रियों की पैकेजिंग कर आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभुकों के बीच वितरण करना सुनिश्चित करें. साथ ही संबंधित रिपोर्ट व प्रगति प्रतिवेदन भेजें. डीसी ने आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका के चयन प्रक्रिया की जानकारी ली. कहा कि प्रखंड स्तर पर आंगनबाड़ी केंद्र के लाभुकों को आधार से जोड़ने के कार्य में प्रगति लायें. डीसी ने सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना 2025-26 के तहत राज्यांश के वितरण की स्थिति की जानकारी प्राप्त की. सेविका व सहायिका के शेष मानदेय का भुगतान यथाशीघ्र करने का निर्देश दिया. जिले में अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिक का निरीक्षण करें और जांच कर वरीय अधिकारी को दें. बैठक में डीडीसी स्मृता कुमारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी स्नेह कश्यप, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, विद्युत विभाग, सभी सीडीपीओ, समाज कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

