समारोह की शुरुआत सुबह की प्रभात फेरी से हुई जो श्री श्याम सेवा समिति से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए अग्रसेन चौक पर समाप्त हुई. वहां पर महाराजा अग्रसेन जी की प्रतिमा का विधिपूर्वक जलाभिषेक और स्नान किया गया. जयंती समारोह को तीन प्रमुख भागों में विभाजित किया गया था. इस पूरे आयोजन को श्री अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष अमित अग्रवाल और सचिव राकेश मोदी के नेतृत्व में पूरी कार्यकारिणी ने मिलकर सफल बनाया. कार्यक्रम के दौरान “सबका साथ, सबका सम्मान” की भावना को प्राथमिकता दी गई. समारोह में सुबह और रात के भोजन के साथ-साथ ””””अन्नपूर्णा”””” (अग्रसेन जी की रसोई) की व्यवस्था भी उत्कृष्ट थी जिसकी अतिथियों ने खूब प्रशंसा की. मंच की सजावट और एलईडी टीवी डिस्प्ले ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया. अंत में श्री अग्रसेन सेवा संघ ने इस भव्य और अनुशासित आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारियों, सदस्यों और समाज के सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. संघ के द्वारा प्रतिभावान नारी शक्ति मीनाक्षी चूड़ीवाला, राधिका चूड़ीवाला, कविता रजगढ़िया, राखी झुनझुनवाला, डाॅ. शीतल गौरिसरिया, स्वाति बगरिया, डाॅ. शालिनी सलामपुरिया, डाॅ. मनीषा जालान, डाॅ. समीक्षा सोनथालिया, पिंकी पोद्दार, सरिता अग्रवाल, अंजु बगला को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में मुकेश जालान, सोनू पोद्दार, अमित तुलस्यान, नीलकमल भरतिया, मिक्कू केडिया, मोहन जालान, अभिषेक छपरिया, पिंटू अग्रवाल, उत्तम अग्रवाल, राकेश मोदी, रिंकू अग्रवाल व अन्य लगे हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

