सीसीएल. त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा
सीसीएल गिरिडीह कोलियरी स्थित रेस्ट हाउस में शुक्रवार को त्रिपक्षीय खान सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक में सीसीएल गिरिडीह कोलियरी के अधिकारी, डीजीएमएस व ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधि शामिल हुए. त्रिपक्षीय बैठक में ट्रेड यूनियन के नेताओं ने माइंस में सुरक्षा से संबंधित कमियां बताई और कई सुझाव दिये. यूनियन नेता अमित यादव ने कहा कि गिरिडीह कोलियरी में ग्रेडर नहीं है. इसके कारण माइंस के रोड की स्थिति दयनीय है और दुर्घटना की संभावना बनी हुई है. इस पर परियोजना पदाधिकारी ने आउटसोर्सिंग कांट्रैक्टर को ग्रेडर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कांट्रैक्टर ने अप्रैल तक ग्रेडर उपलब्ध कराने की बात कही. वहीं, माइंस से सीपी साइडिंग तक प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं रहने से हो रही परेशानी को भी यूनियन नेताओं ने रखी. यूनियन नेता ने आउटसोर्सिंग में काम कर रहे मजदूरों को साप्ताहिक अवकाश नहीं मिलने का मुद्दा भी उठाया. बैठक में जीएम सेफ्टी ने घेरा के साथ ट्रेंच कटिंग करने को कहा. डीजीएमएस ने फास्ट ट्रैकिंग सीपीआर के बारे में बताया. बैठक में सुरक्षा के साथ कोयला उत्पादन और शून्य दुर्घटना पर जोर दिया गया.ये थे मौजूद
बैठक में डीजीएमएस के डीएमएस (माइंस) नव्य प्रकाश देउरी, डिप्टी डायरेक्टर (इलेक्ट्रिक) वीरेंद्र प्रताप, डिप्टी डायरेक्टर (माइनिंग) तेजवाथ नरेश, आइएसओ नोडल ऑफिसर बीपी सिंह, जीएम सेफ्टी हेडक्वार्टर सीसीएल विनोद कुमार, गिरिडीह कोलियरी के जीएम गिरीश कुमार राठौर, पीओ गोपाल सिंह मीणा, कबरीबाद ओसीपी मैनेजर श्रवण कुमार, स्टॉफ ऑफिसर एक्स्कवैशन रमेश कुशवाहा, स्टॉफ ऑफिसर (इएंडएम) एलबी सिंह, स्टॉफ ऑफिसर पर्सनल राजवर्द्धन कुमार, ओसीपी गिरिडीह मैनेजर आरपी यादव, एरिया सेफ्टी ऑफिसर राजीव पटेल, सेफ्टी ऑफिसर कबरीबाद ओसीपी गौरव कुमार, विवेक कुमार, ट्रेड यूनियन से पंकज कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद साहू, अशोक कुमार, संजय कुमार, अमित यादव, दौलत हजाम, दिलीप कुमार आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

