वन विभाग के अधिकारी अबोध महथा ने बताया कि 32 हाथियों के झुंड ने सरिया से देर रात को हरदिया में प्रवेश करते हुए मुस्तकीम अंसारी, रिजवी अंसारी, खतीजा खातून, साजिद खातून, जमीला खातून, नूरजहां खातून, मुबारक हुसैन, रसीदा खातून, शकुर अंसारी, असगर अली, शबुना खातून, गुलाम मुस्तफा समेत दर्जनों लोगों की गेंहू और सरसों की फसल को नष्ट कर दिया. अभी हाथियों का झुंड सरिया के उर्रो जंगल में डेरा जमाए हुए है. रात में हाथियों को भगाने का प्रयास किया जाएगा. कहा कि जिन किसानों की फसल काे नुकसान हुआ है, उन सभी को मुआवजा दिलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है