हाथियों ने ताराटांड़ के द्वारिका यादव, डीलिया देवी, पुनिया देवी, वासुदेव महतो, रामू यादव, चितनखारी के प्रसादी महतो, रामविलास यादव, वासदेव महतो, अनिता देवी, केदार मिस्त्री, जानकी मिस्त्री, मनोज विश्वकर्मा, मंजू देवी, रामजी यादव, मुन्नी देवी, भोला यादव, बुधन यादव, टूपलाल यादव, किशोर कुमार, अमित रंजन समेत कई लोगों के खेतों में लगी धान व आलू की फसल को नष्ट करते हुए उसे खा गये. ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी अन्नू सोरेन सदलबल ताराटांड़ गांव पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से हाथियों को खदेड़कर गांव से बाहर भगाया.
32 हाथियों का झुंड चहलकदमी कर रहा बिरनी प्रखंड के जंगलों में
अन्नू सोरेन ने बताया कि 32 हाथियों के झुंड ने दर्जनों किसानों के धान व गेहूं की फसल नष्ट कर दी है. नुकसान का जायजा लिया जा रहा है. सभी को विभाग की ओर से मुआवजा दिलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

