हाथी विद्यालय के कमरे का खिड़की-दरवाजा तोड़कर एमडीएम का चावल खा गये. घटना की लिखित सूचना विद्यालय के प्रधान सहायक अध्यापक निजामुद्दीन अंसारी ने बीआरसी सरिया को दी है. निजामुद्दीन ने बताया कि हाथियों का झुंड अब तक तीन बार विद्यालय में तोड़फोड़ कर एमडीएम का चावल खा चुका है. बीते सोमवार को भी हाथियों ने विद्यालय भवन को नुकसान पहुंचाया था. बताया कि विद्यालय में एमडीएम का चावल खत्म हो चुका है, परंतु इस योजना का लाभ बच्चों को मिलता रहे, इसके लिए पड़ोस के विद्यालय से चावल लाया गया था. उसे भी हाथी चट कर गये. बताया कि वर्तमान में हाथियों का झुंड अगल-बगल के जंगल में विचरण कर रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

