घायल ने बेंगाबाद थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल उसका इलाज गिरिडीह के अस्पताल में चल रहा है. घायल खेमल दास का कहना है कि पूर्व से गांव के राजेश दास पक्ष से उसका जमीन विवाद चल रहा है.
आमंत्रण में जाना पड़ा
मंहगा
राजेश के गोतिया के घर में जागरण था. इसके लिए उसे आमंत्रित किया गया. वह शनिवार की दोपहर में वहां पहुंचा, तो राजेश और उसके पक्ष के लोगों ने उसे वहां देख गाली-गलौज के बाद मारपीट करने लगे. उसके एक हाथ में गंभीर चोट आयी है. वह वहां से भागकर घर पहुंचा और परिजनों के साथ थाना आकर पुलिस को जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

