बिरनी प्रखंड की बरहमसिया पंचायत अंतर्गत टाटो गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार दोपहर करीब 12 बजे दो पक्ष चाचा भतीजा नारायण महतो व महेंद्र प्रसाद वर्मा के बीच जमकर मारपीट हो गयी. इसमें दोनों तरफ से महिला समेत आठ लोग घायल हो गये. घायलों में एक पक्ष से महेंद्र वर्मा (42), केदार वर्मा (35), जीतनी देवी (65), क्रांति कुमारी (26), लीलावती देवी (40), दूसरे पक्ष से नारायण महतो (65), शिवपूजन प्रसाद वर्मा (22), लखिया देवी (62) गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ साकिब जमाल ने किया. गंभीर रुप से घायल नारायण महतो, शिवपूजन वर्मा, लखिया देवी तथा महेंद्र प्रसाद वर्मा को सदर अस्पताल गिरिडह रेफर कर दिया गया. घटना की सूचना दोनों पक्षों ने बिरनी थाना प्रभारी को दे दी है. पुलिस पदाधिकारी प्रेमशंकर सिंह ने घटना स्थल व अस्पताल पहुंच घायलों से घटना की जानकारी ली. दोनों पक्षों ने जमीन हड़पने का एक दूसरे पर आरोप लगाया है. दोनों पक्ष आपस में चाचा भतीजा हैं. पुलिस पदाधिकारी प्रेमशंकर सिंह ने कहा कि दोनों तरफ से लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है. आवेदन मिलते पर कार्रवाई होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है