शुक्रवार को लौटे मजदूरों में अजय कुमार, अमरदीप चौधरी, अशोक कुमार, दिनेश तुरी, गोपाल महतो, दीपक सिंह, देवेंद्र ठाकुर व बीरशाही तुरी शामिल हैं. बता दें कि बोकारो, हजारीबाग और गिरिडीह जिले के 48 प्रवासी मजदूर ट्यूनीशिया में फंसे हुए थे. तीन माह से कंपनी मजदूरी भुगतान नहीं कर रही थी. इस वजह से मजदूरों के सामने खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया था. मजदूरों ने नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट निवासी समाजसेवी भुनेश्वर कुमार महतो से भी संपर्क किया था. श्री महतो ने ट्यूनीशिया के अंबेसी को इसकी जानकारी दी. इसके बाद 10 दिनों में तीन जत्थे में मजदूरों की वापसी हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

