11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News :खनन विभाग के सीसीटीवी कैमरी का डीबीआर जब्त, दस्तावेजों की हो रही है जांच

Giridih News :खनन विभाग के निर्देश के आलोक में गिरिडीह जिला खनन विभाग के चार संविदा कर्मियों की कार्यशैली की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है. बता दें कि खनन विभाग को शिकायत की गयी थी कि गिरिडीह जिला खनन विभाग में संविदा पर चार कर्मियों की नियुक्ति की गयी है, जिनकी भूमिका संदिग्ध है.

इन लोगों को गलत तरीके से 25 वर्षों से भी ज्यादा समय से जिला मुख्यालय में रखा गया है. शिकायत के बाद खनन निदेशक राहुल सिन्हा ने गिरिडीह डीसी से इस मामले पर जांच करते हुए प्रतिवेदन की मांग की है. इस आलोक में गिरिडीह डीसी ने गिरिडीह सदर अनुमंडल के एसडीओ को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है और एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते ने इस मामले पर जांच-पड़ताल भी शुरू कर दी है. बता दें कि जांच कार्य शुरू करने के पूर्व संविदा पर कार्यरत प्रकाश राम, सिद्धांत कंधवे, सुनील राम और रंजन कुमार को कार्य मुक्त कर दिया गया है, ताकि जांच कार्य को प्रभावित ना कर सकें. वहीं, पिछले दो दिनों से एसडीओ श्री विस्पुते जिला खनन विभाग के कार्यालय में पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल कर रहे हैं. जांच के क्रम में कई दस्तावेजों को भी खंगाला गया है और सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर जब्त कर लिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार डीबीआर से खनन विभाग में चल रहे हर गतिविधियों की आकलन की तैयारी की जा रही है.

पांच लोगों से जांच पदाधिकारी ने की है पूछताछ

बता दें कि जांच के क्रम में एसडीओ श्री विस्पुते ने आरोपियों का पक्ष जानने के लिए प्रकाश राम, सिद्धांत कंधवे, सुनील राम और रंजन कुमार के साथ-साथ जागेश्वर को भी तलब किया था. शुक्रवार को इन पांचों लोगों से गहन पूछताछ की गयी है. लगे आरोपों के संबंध में उन्हें पूरा पक्ष रखने का भी निर्देश दिया गया था. सूत्रों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में कई चौंकाने वाले तथ्य भी सामने आये हैं. अगले सप्ताह तक प्रारंभिक जांच रिपोर्ट निदेशालय भेज दिये जाने की संभावना है. इधर एसडीओ श्री विस्पुते ने बताया कि खनन विभाग के निदेशक के निर्देश के आलोक में उन्हें जांच की जिम्मेदारी मिली थी. जांच की जा रही है. कई तथ्य सामने आये हैं. शीघ्र ही प्रारंभिक जांच रिपोर्ट विभाग को भेज दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel