प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी व नियमित भुगतान करने की मांग को लेकर कृषक महासंघ रांची के आह्वान पर देवरी प्रखंड के किसान मित्रों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का अल्टीमेटम देते हुए संबंधित मांग पत्र शनिवार को विभाग के अधिकारियों को सौंपा. किसान मित्र के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार की घोषणा के बाद भी प्रोत्साहन राशि में बढ़ोतरी नहीं की गयी. निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान भी कई महीनों से लंबित पड़ा हुआ है. इसके कारण किसान मित्रों के समक्ष आर्थिक संकट उत्पन्न हो गयी है. प्रदेश अध्यक्ष शशि भगत के आह्वान पर देवरी प्रखंड के सभी सदस्य पिछले 27 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. मांग पूरी नहीं होने तक आंदोलन और तेज किया जायेगा. मांग से संबंधित पत्र विभाग के अधिकारी को सौंपा. मौके पर गजेंद्र राणा, रतन तिवारी, अशोक राय, रमन मंडल, विकास सिंह, अब्दुल रउफ, दर्शन पंडित, पी संदीप, रामचंद्र यादव, मनोज राम, सत्यनारायण शर्मा, परमेश्वर साव, मजमून अंसारी, समेल मरांडी, कामेश्वर तुरी आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है