21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Giridih News:भक्तिमय माहौल में मनी दुर्गा पूजा

Giridih News:गांडेय प्रखंड में भक्तिमय माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न हुआ. गांडेय, बड़कीटांड़, दासडीह, लेदो, मंडरो, बुधुडीह, पूतरिया, सरौन, अहिल्यापुर, पर्वतपुर, ताराटांड, पंडरी समेत अन्य मंडप में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी.

गांडेय. प्रखंड में भक्तिमय माहौल में दुर्गा पूजा संपन्न हुआ. गांडेय, बड़कीटांड़, दासडीह, लेदो, मंडरो, बुधुडीह, पूतरिया, सरौन, अहिल्यापुर, पर्वतपुर, ताराटांड, पंडरी समेत अन्य मंडप में विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गयी. कई जगहों पर मेला लगा. प्रतिमा विसर्जन से पूजा का समापन हुआ. भक्ति जागरण, संगीतमय आरती व सांस्कृतिक कार्यक्रम से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा. जिप अध्यक्ष मुनिया देवी, बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मो. हुसैन, इंस्पेक्टर कमाल खान, थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सिंह, गुलाम गौस हुस्सामी समेत अन्य पूजा पंडालों का निरीक्षण करते दिखे. पूजा व मेला को ले संबंधित पंचायत के मुखिया, पूजा कमेटी के सदस्य आदि सक्रिय रहे.

राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज ने किया पूजा पंडालों का भ्रमण :

राज्य सभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद ने शनिवार को विभिन्न पूजा पंडालों का भ्रमण किया और लोगों से पूजा अर्चना कर देश में अमन चैन व उन्नति के लिए प्रार्थना करने की अपील की. कहा कि सभी शांतिपूर्वक वातावरण में त्योहार मनायें और मेले का आनंद उठाएं. इस क्रम में डॉ. अहमद ने बड़कीटांड़, गांडेय, दासडीह, लेदो, अहिल्यापुर, मंडरो, बुधुडीह समेत अन्य गांव जाकर मां दुर्गा का दर्शन किया. उनके साथ 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, मुखिया नवीन कुमार वर्मा, अकबर अंसारी, इंस्पेक्टर कमाल खान, अहिल्यापुर व गांडेय थाना प्रभारी गुलाम गौस हुस्सामी व आनंद प्रकाश सिंह, झामुमो के पिंटू हाजरा, प्रमोद राम, कारू पाठक, मेहबूब आलम, अरुण पांडेय, मो. आलम, गुलाब मंडल, राजकुमार रविदास समेत अन्य थे.

बेंगाबाद में सौहार्द्र के साथ मनी दुर्गा पूजा

बेंगाबाद में दुर्गापूजा शांति व सौहार्द्रपूर्वक संपन्न हु. ग्रामीण क्षेत्र में बकरों की बलि दी गयी. इधर, शनिवार को खुटरीधाम, बेंगाबाद, झलकडीहा, बड़कीटांड़ सहित अन्य स्थानों में भव्य मेला का आयोजन किया गया. मेला में ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने मेले का आनंद उठाया. झलकडीहा मेला समिति की ओर से संताली जतरा का आयोजन किया गया. संताली समाज के लोगों ने रात भर जतरा का आनंद लिया. रविवार को भलकुदर और मोतीलेदा में छाता मेला लगा. रविवार की रात में मोतीलेदा में दो गोला व खुरचुट्टा में आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया. क्षेत्र में शांति व्यवस्था को लेकर बेंगाबाद पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की व्यवस्था की गयी थी. अधिकांश स्थानों पर प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को किया जायेगा. रविवार को दूसरे दिन भी मेला लगा रहा. राज्यसभा सदस्य डॉ सरफराज अहमद, जिप अध्यक्ष मुनिया देवी ने शनिवार को बेंगाबाद के विभिन्न पूजा का भ्रमण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel